Malaika Arora Yoga Look: टाइट ड्रेस में योगा करने पहुंची मलाइका अरोड़ा ने घूम - घूमकर दिये किलर पोज, तस्वीरें हुई वायरल
Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के फिगर का जलवा इतना है कि इनका हर एक लुक वायरल हो जाता है. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की खुबसूरत एक्ट्रेस में गिना जाता है.

The Kalamkar, Viral Desk अर्जून कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका का फिगर फैंस के दिलों पर छाया हुआ है. मलाइका के घर से बाहर निकलते ही लोग इन्हें घेर लेते हैं. अक्सर देखा गया है कि मलाइका जब भी जीम या योगा करने जाती है तो बेहद टाइट कपड़े पहनती है. जिसको देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. फैंस को मलाइका की ये अदा बहुत ही पंसद आती है.
हाल ही में मलाइका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह योगा करने जा रही है. लेकिन जिस तरह की ड्रेस मलाइका ने पहन रखी है. उसे देखने के बाद फैंस के मूंह में पानी आ गया है. पैपराजी ने मलाइका की कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की है.
फोटोज में एक्ट्रेस इतने ज्यादा टाइट कपड़े पहने दिखीं कि उनकी बॉडी का परफेक्ट शेप नजर आ रहा है. इतना ही नहीं मलाइका ने पैपराजी को देख पीछे मुडकर जो पोज दिये हैं उसे फैंस बार बार देख रहे हैं.
इसके साथ ही एक्ट्रेस को फोन पर किसी के साथ बात करते हुए भी स्पॉट किया है. देखिए मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट लुक, जिसे देख फैंस पागल हो रहे हैं.
बांद्रा में मलाइका अरोड़ा योगा के बाहर नजर आई है, जहां उन्होंने काफी टाइट कपड़े पहने हुए हैं. जिसमें उनका फिगर उभर के आ रहा है. देखें मलाइका की वायरल तस्वीरें
पहने टाइट कपड़े
एक्ट्रेस के टाइट्स इतने ज्यादा टाइट हैं कि उसमें बॉडी का पूरा शेप नजर पता चल रहा है. इसके साथ ही ब्रालेट डीपनेक की है और बैक साइड से डोरियों से बंधी हुई है. जिसमें सब कुछ कैमरे में कैद हुआ.
लुक हुआ फैंस मे वायरल
मलाइका ने अपने लुक को पूरा को पुरा करने के लिए पैरों में शॉर्ट शू और उपर कैप लगाकर बालों का पफ बनाया हुआ है. एक्ट्रेस का ये लुक देखते ही फैंस उछल रहे हैं.
पुरुषों को लेकर कही कुछ बातें
आपको बता दें, हाल ही में मलाइका (Malaika Arora) ने एक कार्यक्रम के दौरान पुरुषों को अपनी पत्नी को सम्मान दे ने की कुछ बात कही है. मलाइका ने कहा- अगर आपकी पत्नी आपके साथ है या घर हैं तो उसे पूरा सम्मान दें. उसकेसाथ बात- बात पर लड़ाई झगड़ा ना करें.
मुड़-मुड़कर दिए किलर पोज
मलाइका इन टाइट कपड़ों में कैमरे को देखकर जैसे ही पीछे देखने लगी तो उनके फिगर का जो लुक आ रहा था, से देख फैंस पानी- पानी हो गए हैं. एक्ट्रेस के कर्वी फिगर देखने के बाद फैंस ने तारिफों की झड़ी लगा दी है. हर कोई मालइका को दिल दे बैठा है.