the kalamkar logo

Bigg Boss के घर में एमसी स्टेन ने किया बावल, चारों तरफ कि तोड़फोड़, जिसे देखकर सलमान भी हुए गुस्सा

Bigg Boss 16: बिग बॉस दिन-दिन और भी मजेदार बनता जा रहा है. टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिएसमी स्टेन ने डिसीपलीन को भंग किया है। हालांकि, स्टेन से पहले भी कई ऐसे कंटेस्टेंट रह चुके हैं जिन्होने बिग बॉस को काफी नुकसान पहुंचाया है. 

 
 | 
mc stan

The Kalamkar, Viral Desk तो आज हम आपको उन सभी कंटस्टेंटस् के बारे में बताने जा रहे हैं, टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन लोगों में काफी लोकप्रिय हो गया है। शो में रोज नया ड्रामा और बेहुदी हरक्तें देखने को मिल रही है। माना कि घर में लड़ाई-झगड़ा तो आम बात है.

लेकिन कई लोग तो जोश में होश खो देते हैं, जिसके बाद उनहें और कुछ तो सुझता नहीं हैं और वे घर को नुकसान पहुंचाने लग जाते हैं. बता दें कि आप सोच रहे होंगे की एमसी स्टेन ने ही ये पहली बार किया है. नहीं, इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट ऐसे बिग बॉस में आ चुके हैं जिन्होंने अपने गुस्से को दिखाते हुए बहुत नुकसान किया है. जिसके बाद उनहें सलमान की डांट का भी सामना करना पड़ा है. 

एमसी स्टेन

एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं। देखा गया है कि वह लड़ाई में आपा खो बैठते हैं। शो में उनकी और अर्चना गौतम की लड़ाई की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह गुस्से में घर मे तोड़फोड़ कर रहे हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

शालीन भनोट

sahaleen

बिग बॉस 16 में शालीन भनोट को भी गुस्से वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में जोड़ा जाता है। एक एपिसोड में उनकी और अर्चना गौतम की बहस इतनी बढ़ जाती है कि वह घर में तोड़फोड़ करने लग जाते हैं। बता दें कि अर्चना ने शालीन की एक्स वाइफ को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, जिसके कारण वह काफी गुस्सा हो गए थे. 

देवोलीना भट्टाचार्जी

devleena

देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस के 13वें सीजन के बाद भी अगले सीजन में दिखी थी। इस दौरान उनका और अर्शी खान का झगड़ा हो गया था जिसके बाद देवोलीना ने घर में काफी कुछ सामान को तोड़ दिया था और बाद में उनहें सलमान से काफी कुछ सुनना पड़ा था. 

अली गोनी

ali goni

अली गोनी की बिग बॉस के 14वें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। शो में उनका और कविता कौशिक का एक टास्क चल रहा था. इसी बीच दोनों में विवाद शुरु हो गया था. जिसके बाद गुस्से में भरी अली गोनी ने घर का सामान फैंकना शुरु कर दिया था. 

सिद्धार्थ शुक्ला

sukhla

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता रहे थे, लेकिन उनके गुस्से की वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। सिद्धार्थ ने भी टास्क को लेकर घर को काफी नुकसान पहुंचाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब सिद्धार्थ का देहांत हो चुका है . 

प्रतीक सहजपाल

partik

प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी के बाद शो के 15वें सीजन में दिखे थे । उन्होंने घर में आते ही अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिये थे. बता दें कि प्रतीक ने भी एक टास्क के दौरान घर में तोड़फोड़ की थी.

देवेंद्र

devender

देवेंद्र बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आए थे और हर कंटेस्टेंट की तरह इन्होंने भी टास्क को लेकर घर में हंगामा किया था। जिसके बाद गुस्से में सलमान ने उनहें शो से बाहर कर दिया था. 

मधुरिमा तुली

madhurima

बिग बॉस 13 में नजर आए मधुरिमा तुली और विशाल सिंह की लड़ाई को आजतक कोई नहीं भुला है। शो में विशाल से लड़ाई के दौरान मधुरिमा ने उसे को चोट मारी थी . जिसके लिए उसने फ्राई पैन का प्रयोग किया था, जो विशाल को लगने से टुट गया था.