the kalamkar logo

लग्जरी गाड़ियां छोड़ Twinkle Khanna कर रही थी ऑटो की सवारी, जिसे देख लोगों ने किया ट्रोल करना शुरु

ट्विंकल खन्ना की आज भी फैन फोलोविंग बहुत है. देखा गया है कि एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. हाल ही में इंटरनेट पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 | 
twinkle khaanaa

The Kalamkar, Viral Desk ट्विंकल खन्ना का नाम आज भी उस समय की खुबसुरत एक्ट्रेस में लिया जाता है. लाखों फैंस इनके डांस के दिवाने हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्विंकल अपनी लिटिल प्रिंसेस नितारा संग ऑटो रिक्शा में बैठकर शॉपिंग करने जा रही है. मां बेटी ने हाथ में शॉपिंग के कुछ बैग भी ले रखें हैं.

लेकिन देखा गया है कि फैंस एक्ट्रेस के इस अंदाज को देख ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, बॉलीवुड सितारे यूं तो हमेशा ही अपनी लग्जरी गाड़ियों में ट्रैवल करते हैं.

लेकिन कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं, जो अपनी कार को छोड़ सड़कों पर ऑटो रिक्शा या अन्य सार्वजनिक वाहनों पर घुमना पसंद करत हैं. अक्षय कुमार की डार्लिंग वाइफ ट्विंकल खन्ना भी मुबंई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा में घुम रही है. जिसकी एक वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है.

ट्विंकल खन्ना करती दिखी ऑटो की सवारी

ट्विंकल खन्ना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्विंकल अपनी लिटिल प्रिंसेस नितारा साथ ऑटो में बैठकर मुबई की सड़कों पर घूम रही है. फैंस का कहना है कि मां बेटी शॉपिंग केलिए निकली है क्योंकि नितारा के हाथ में कुछ शॉपिंग बैग नजर आ रहे हैं.

फैंस करते दिखे ट्रोल 

ट्विंकल खन्ना और उनकी लाडली बेटी को ऑटो रिक्शा में देख फैंस अजीब- अजीब बातें कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि इतने पैसे होने के बाद भी एक्ट्रेस ऑटो में क्यों घूम रही है.

लेकिन कई लोग इस बता को सही मान रहे हैं क्योंकि वह अपनी अमीरी दिखाने का ज्यादा शौंक नहीं रखती है. लोगों का कहना है कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि स्टार अक्षय कुमार की पत्नी आम जनता की तरह ऑटो की सवारी कर रही है.

एक्ट्रेस ने ऑटो वाले को कही ये बात 

ट्विंकल खन्ना ऑटो में बैठकर रिक्शा वाले से कहती हैं- हम बैठ गए हैं चलो भइया . जिसके बाद मां बेटी एक दुसरे की तरह देख मुस्कुरा रही है. दोनों एक दूसरे की कंपनी और रिक्शा राइड का लुप्त उठा रही है. दरअसल इससे पहले भी एक दो बार एक्ट्रेस को इस तरह सड़कों पर स्पॉट किया गया है.

लोगों ने ऐसे रिएक्शन

ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों को एक्ट्रेस का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है तो कई लोग का मानना है कि यह अपनी पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही है.

कुछ लोग उन्हें ऑटो में देखकर  उनके मजे भी ले रहे हैं. फैंस वीडियो में कह रहे हैं कि देखो अक्षय कुमार की वाइफ ऑटो की सवारी कर रही है.

ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में एक्टिंग को क्विट कर दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में राइटिंग की दुनिया में नई शुरुआत की थी और अब वह किताबें लिख रही है. अक्षय की बात करें तो वो हाल ही में राम सेतु फिल्म में दिखे थे. बता दें कि अब अभीनेता फिल्म सेल्फी में एक्टर का लीड रोल करने वाले हैं.