the kalamkar logo

पठान के विरोध को लेकर Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा-फिल्मों के बिना इंटरटेनमेंट हो जायेगा खत्म

Kareena Kapoor on Boycott Bollywood Trend:शाहरुख खान की फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी हुई है. किंग खान की इस फिल्म का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं.

 | 
पठान के विरोध को लेकर Kareena Kapoor ने कहा-फिल्मों के बिना इंटरटेनमेंट हो जायेगा खत्म

The Kalamkar, Viral Desk हाल में एक्ट्रेस करीना का पठान को लेकर एक ब्यान आया है, जिसने बॉयकॉट करने वालों की बोलती बंद कर दी है. जैसा की आपको पता है पठान फिल्म का विरोध किस बात को लेकर किया जा रहा है. इस फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण ने भंगवा रंग की बिकिनी पहन डांस किया है, जिसको लेकर काफी सवाल खड़े हो गये हैं.

Kareena Kapoor reacts on Boycott Bollywood Trend: एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर एक ब्यान जारी किया है. कोलकाता में हुए एक इवेंट में करीना ने कहा कि जो लोग फिल्मों को लेकर ऐसी बातें कर रहे हैं वह उनसे बिल्कुल भी सहमत नहीं है. 

करीना का हना है कि लोग मनोरंजन को लेकर ऐसे करते रहे तो यह एक दिन खत्म हो जायेगा. हमारे साथ ऐसा होता रहा तो हम कैसे लोगों की जिंदगी में खुशियां लेकर आयेंगें. हमें पता है कि आज के समय में इंटरटेनमेंट होना बहुत जरुरी है. अब आप ये सोचिए की अगर फिल्में बंद हो जायेंगी तो इंटरटेनमेंट कैसे होगा.

पठान का हो रहा बॉयकॉट

आपने देखा होगा कि फिल्म के एक गाना आने से ही लोगों ने फिल्म का विरोध करना शुरु कर दिया था. जब से शाहरुख ने फिल्म पोस्टर वायरल किया है, तब से ही लोगों की आंख इस फिल्म पर हो गयी है. करीना का ये ब्यान विरोध होने के बाद आया है. 

बता दें कि इस फिल्म के गाने में दीपिका ने भगवां रंग की बिकिनी पहनी हुई है. जिसमें वह काफी रोमेंटिक मूड में डांस करती नजर आई है. जिसको लेकर काफी बवाल हो गया है. 

इस गाने को लेकर लोगों की भावना ये कह रही है कि भगवां रंग हिंदू धर्म की भावना को चोट पहुंचा रहा है. 

क्योंकि इस गाने ने किसरिया रंग का अपमान किया है. इससे पहले भी देखा गया था कि करीना और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी फैंस ने काफी विरोध किया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म को ना देखने की अपील की थी.

लाल सिंह चड्ढा हो चुकी फ्लॉप

दरअसल, बॉयकॉट की वजह 2015 में आमिर ने एक बात कही थी कि उनकी पत्नी किरण राव का कहना था कि मुझे अब इस मुल्क से डस लगने लग गया है हमें कहीं बाहर चले जाना चाहिए. जिसके बाद करीना का एक ब्यान भी विरोध का शिकार हो गया था.

दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में करीना ने ऐसी बात कही कि फैंस ने अपना गुस्सा दिखाना शुरु कर दिया था. करीना ने कहा कि फैंस अपने मन से ही फिल्म देखने आते हैं उन्हें कोई फोर्स नहीं करता है.  अगर किसी व्यक्ति को फिल्म से दिक्कत है तो वह ना देखें. करीना के इस ब्यान ने फिल्म की पॉपलेरिटी को काफी कम किया था. जिसके बाद ये फिल्म फ्लॉप हो गई.