बिग बॉस में साजिद से गले लगकर रोने लगी फराह खान, साथ ही अब्दू-शिव को देख कहने लगी- मुझे वापिस मिल गये मेरे भाई
बिग बॉस 16 में साजिद खान से उनकी बहन फराह खान मिलने गई है. जिसके बाद शो थोड़ा इमोशनल हो गया है.सोशल मीडिया पर फराह के रोने की एक वीडियो वायरल हो गई है. जिसने शो देखने वाले हर फैंस को भावुक कर दिया है.

The Kalamkar, Viral Desk जैसे की फराह शो के घर में जाती है तो वह सबसे पहले अपने भाई को गले लगाती है. जिसके बदा वह अब्दू व शिव को भी हग करती है. फराह अपने इमोशन को ज्यादा समय तक रोक नहीं पाती है और रोने लग जाती है.
बिग बॉस के घर में डायरेक्टर और कोरियोग्रफर फराह खान की भी एंट्री हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि फराह अपने भाई से मिलने शो में पहुंची है. ये वो हफ्ता है जिसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को अपने घरवालों से मिलवाते हैं.
अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हफ्ता सभी के लिए कितना इमोशनल रहने वाला है. जिसको देखते हुए शो के पहले मेहमान यानी फराह खान के आने का खुलासा कर दिया था.
घर में आईं हैं फराह खान
साजिद खान, बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट के रुप में आए हैं. ऐसे में फैमिली विकेंड में वह अपने भाई से मिलने पहुंचेगी. अभी तक दर्शकों ने सभी घरवालों को लड़ते झगड़ते देखा है, लेकिन अब वह उन्हें रोते हुए देखेंगे. अगला हफ्ता फैंस के लिए काफी सीरियस होने वाला है. करीब तीन महिनों बाद घरवालों को अपने परिवार से मिलने का मौका दिया जा रहा है.
शो का नया प्रोमो हुआ लॉन्च
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में फराह खान यानी साजिद की बहन को घर आते देखा जा रहा है. फराह, जैसे ही शो में आती है तो वह सबसे पहले अपने भाई साजिद खान को गले लगाती है और रोने लगती है. फराह, साजिद से कहती हैं भइया मां आपके उपर बहुत गर्व करती है.
इसके बाद फराह अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से भी फराह मिलकर आती है. तीनों को फराह खान कहती हैं मुझे तो भगवान ने तीन भाई और दे दिये हैं. फराह अपने भाई साजिद से कहती है कि तुम बहुत किस्मत वाले हो कि तुम्हें घर में ऐसी टोली मिल रही है जो तुम्हारा हर समय साथ देती है.
घरवालों के लिए लेकर आई खाना
रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान घरवालों के लिए क्रंची खाना लेकर आई है. अपनी बिरयानी के लिए फेमस फराह, घर में वेज पुलाव, खट्टा आलू और याखनी पुलाव लेकर आई है. साथ ही वो अब्दू रोजिक के लिए बर्गर भी लेने जा रही है. देखा जायेगी की फराह खाने के साथ-साथ घरवालों की तारिफ भी करेगी.
उन्होंने प्रियंका चहर चौधरी को बिग बॉस के घर की दीपिका पादुकोण का दर्जा दिया है, तो वहीं सुम्बुल तौकीर से कहा कि साजिद अपनी सभी बहनों को इसी तरिके से तंग कर रहे हैं. जैसे वह अपनी बहन को करते रहते हैं.
जाहिर है ये हफ्ता बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों के लिए बहुत ही शानदार होने वाला है. दर्शकों को भी लड़ाई झगड़े देखने से फुरस्त मिल जायेगी.