the kalamkar logo

Bigg Boss 16 Finale: फिनाले के गेम में हुई फेरबदल, इर कंटस्टेंट को रिप्लेस कर प्रियांका ने बनाई बढ़त, देखें पूरी रिपॉर्ट

Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Upcoming Episode) फिनाले और भी मजेदार होता जा रहा है. क्योंकि अब इस गेम में बहुत बड़ी फेरबदल हुई है.

 | 
bigg boss 16

The Kalamkar, New Delhi Bigg Boss 16 Latest Episode:  फिनाले एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है. सच्ची दोस्ती की मिसाल देने वाले शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टैन (MC STand) के बीच एक बड़ा खेल हुआ है, जिसने सबकुछ साफ करके रख दिया है.

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16  फिनाले (Bigg Boss 16 Finale) होने से पहले गेम में बहुत से ऐसे बदलाव हो रहे हैं. जिसने हर शो प्रेमी को हैरान कर दिया है. हर कंटेस्टेंट अपना अलग ही गेम शुरु करता दिखाई देने वाला है. 

शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), इनके अबतक सबसे ज्यादा बिग बॉस (Bigg boss 16) जीतने के अनुमान लगाये जा रहे हैं, लेकिन अचानक से इन कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग में बहुत बड़ी फेरबदल हुई है. 

जिसने शो के नतीजों को भी तोड़कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपॉर्ट के मुताबिक एमसी स्टैन (MC Stan) की पॉपुलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ रही है. एमसी को लोग काफी पंसद कर रहे हैं. वह अब इस लिस्ट में पहले स्थान पर जा बैठे हैं. इस रिपॉर्ट से तो यही लगता है कि एमसी स्टेन बाजी मार सकते हैं.

शिव ठाकरे के साथ हुआ खेल!

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar) के हुए एपिसोड में साजिद खान (Sajid Khan) और अब्दु (Abdu Rozik) वीकेंड वार में पहुंच गये थे. वीकेंड वार एपिसोड में सलमान भाई ने (Salman Khan) साजिद (Sajid Khan) से एक ऐसा सावल पुछा जिसने हर कटेंस्टेंट के कान खड़े कर दिये थे. 

सलमान ने साजिन खान से कहा कि अगर वह कोई फिल्म बनाते हैं तो इनमें से किस कटेंस्टेंट को रोल देना पंसद करते हैं

तब साजिद खान (Sajid Khan Bigg Boss) ने एमसी स्टैन को अपनी फिल्म में हिरो का लीड रोल देने के लिए कहा था. साथ ही साजिद ने शिव ठाकरे (Shiv Thakare-Sajid Khan) को केवल स्पोर्टिंग एक्टर का रोल देने के लिए कहा.

बता दें कि इससे पहले साजिद खान (Sajid Khan) ने लीड एक्ट्रेस के लिए पहले सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) का नाम लिया था लेकिन बाद में  उन्होंने वह नाम प्रियंका चहर चौधरी को दे दिया. 

प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Choudhary) की तारिफ तो सलमान ने भी बहुत की है. सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss 16 Fees) ने वीकेंड वार एपिसोड में कहा कि अगर वह किसी कटेंस्टेंट को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं तो उनमें से प्रियंका का नाम सबसे पहले आता है.