the kalamkar logo

Bigg Boss 16 Elimination Contastant: बिग बॉस को गुस्सा दिलाने की मिली ये सजा, सबसे मजबूत कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी

Bigg Boss 16 Elimination: बिग बॉस 16 का एलिमिनेशिन राउंड चल रहा है. बिग बॉस जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे ही और इंटरेस्टिंग हो रहा है.

 | 
bigg boss 16

The Kalamkar, Viral Desk जिस खिलाड़ियों को शो में सबसे संट्रोंग कहा जाता है. बिग बॉस धीरे-धीरे उनहें बाहर कर रहा है. लेकिन इसी बीच पता चला है कि जिनको बाहर किया है वह कटेंस्टेंट काफी समय से बिग बॉस की नजरों में चढ़े हुए थे. जिसका नतीजा आपके सामने है.

बिग बॉस 16 से एक ऐसे कंटेस्टेंट को बाहर किया गया है, जिसे शो का सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जाता था. अब बिग बॉस के घर में केवल 7 ही खिलाड़ी बचे हैं. जिनके बीच फिनाले की लड़ाई आपको देखने को मिलेगी.

पिछले वीक की बात करें तो सभी घरवालों की सहमती से सौंदर्या शर्मा को बाहर कर दिया गया था. हर विक का ऐलिमिनेशन राउंड बहुत ही खास होता जा रहा है. जिसपर जीतने की उम्मीद लगाई जाती है उसी को ही बाहर कर दिया जाता है.

ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर

हर हफ्ते कोई न कोई बाहर हो जाता है. इस हफ्ते घर से  शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता और शिव ठाकरे बाहर होने जा रहे हैं. जब नॉमिनेशन हुआ था उस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला था.

जिसमें अर्चना, सुम्बुल, शालीन, शिव और प्रियंका के बीच काफी झगड़ा हुआ था. अब 12 फरवरी को होने वाले शो में हंगामा और ज्यादा देखने को मिलने वाला है. घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट की बात करें तो अब शिव और प्रिंयका ही है. 

टीना का कटा पत्ता

हाल ही में हुए एविक्शन में टीना को बाहर कर दिया गया है. खबर मिली है कि टीना को घर में सबसे कम वोट प्राप्त हुए है. साथ ही टीना का बिग बॉस का सफर यहीं तक ही रहता है. जैसा की आपको पता है कि टीना तो पिछले हफते ही बाहर हो सकती थी. लेकिन बिग बॉस ने उनहें बचा लिया था. पर इस बार दर्शकों ने टीना को नहीं छोड़ा है. अब फैंस ने टीना को बहुत ही कम वोट दिये हैं.

टीना-प्रियंका से नाराज हुईं फराह खान

टीना के घर से जाने के बाद घर में अब  शालीन, शिव, प्रियंका, अर्चना, निमृत, सुम्बुल और स्टैन ही बचे हैं, जानकारी के मुताबिक इस बार शो को सलमान ने नहीं बल्कि फराह खान ने होस्ट किया है. भाईजान को अब फैंस फिनाले में ही देख सकते हैं. 

फराह खान को भी देखा गया है कि वह टीना और प्रिंयका की दोस्त से काफी खुश हैं. उन्होंने शालिन को परेशान करने पर दोनों को जमकर खरी खोटी सुनाई है. फिर दोनों के इस बिहेव के बाद वहां से चली गई.