Big Boss 16 Abdu Rozik: बिग बॉस 16 से बाहर होते ही Abdu Rozik ने दिखाया अपना टैलेंट, सोशल मीडिया पर रिलीज किया ये बेहतरीन Song
Big Boss 16 Abdu Rozik: बिग बॉस 16 के प्रतियोगी रहे अब्दु रोजिक शो से तो बाहर हो गये लेकिन जितनी फेम उनकी वहां हुई है. वह आजतक कोई नहीं कर पाया है.

The Kalamkar, Viral Desk जानकारी मिली है कि उनका नया गाना प्यार अब रिलीज हो गया है। साथ ही बता दें कि गानें एक्ट्रेस का रोल करिश्मा शर्मा कर रही है. फैंस को अब्दू का ये गाना काफी पंसद आ रहा है.
अब्दु रोजिक, बिग बॉस 16 के सबसे लोकप्रिय कटेंस्टेंट रहे हैं. फैंस को अक्सर देखा गया है कि वह अब्दू की तारिफ करते रहते हैं. लेकिन फैंस अब्दू को शो नहीं जीता पाए.
बता दें कि 14 जनवरी को शनिवार के एपिसोड में शो को अलविदा कह चुके अब्दु घर के बाहर निकलते ही अपने काम पर जोर देने लग गए हैं। हाल ही में अब्दू का एक गाना सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. तजाकिस्तान में जन्मे सिंगर अब्दु के बाहर निकलने से घर में शिव ठाकरे से लेकर टीना दत्ता जैसे बड़े कटेंस्टेंट रो दिए थे.
बिग बॉस 16 के प्रतियोगी रहे अब्दु रोजिक में भारत की फैन फोलोविंग बहुत देखी गयी है. उनका नया गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. उनके साथ इस गाने में मॉडल और एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा भी देखी जा रही है. जिसकी फैंस काफी तारिफ कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि फैंस इस गाने पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
दो भाषा में आया है ये गाना
ताजिक सिंगर ने ये रोमेंश से भरा गाना दो भाषा में गाया है। जो पंजाबी और हिंदी का मिश्रण है. यही गाना उनके लिए सलाम ही है। अब्दु ताजिकिस्तान में एक स्ट्रीट सिंगर के रुप में देखे गए थे, जिसके बाद उनकी भारत में फैन फोलोविंग बहुत हो गई. अब्दु के गाने को यूट्यूब पर फैंस ने बढ़-चढ़कर कोमेंट दिये हैं।
एक फैन ने लिखा कि शूटिंग के दौरान उन्हें निमृत कौर अहलूवालिया की याद तो आई ही होगी। साथ ही बता दें कि इस गाने में एक्ट्रेस का रोल करिश्मा शर्मा प्ले कर रही है। प्यार से छोटा भाईजान कहे जाने वाले अब्दु ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने की वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये बेहतरीन गाना 15 जनवरी को आपके सामने आने वाला है.
इस साल बॉलीवुड में करेंगे आगाज
इस बीच सुचना मिली है कि अब्दु रोजिक इस साल बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाले हैं। वह बहुप्रतीक्षित सलमान खान की अगली फिल्म किसी का भाई किसी का जान में भी देखने को मिल सकते हैं.
जिसमें पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, पलक तिवारी, शहनाज गिल, वेंकटेश, राघव जुयाल जैसे कई कलाकार शामिल है। फरहाद सामजी निर्देशित यह फिल्म 21 अप्रैल के मौके पर रिलीज होने वाली है.