the kalamkar logo

'अवतार 2' कमा चुकी है 350 करोड़, फिल्म 'कांतारा' को छोड़ा पीछे, अब तोड़ सकती है इन फिल्मों के रिकॉर्ड

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' का जल्वा भारत में काफी नजर आ रहा है. लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. इसी बीच जानकारी मिली है कि फिल्म अबतक 350 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 

 | 
avtaar2  की कीतनी हो सकती है कमाई

The Kalamkar, Viral Desk वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अवतार 2 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है. इंडिया में 'अवतार 2' ने इस साल की सबसे हिट फिल्म कंतारा को भी पीछे छोड़ दिया है. अब ये फिल्म बॉलीवुड का टॉप बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है. अब देखना ये होगा कि क्या अवतार-2 इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं. 

सबसे कमाऊ फिल्म को भी छोड़ा पीछे

दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार 2: द वे ऑफ वाटर' बॉक्स ऑफिस पर बहुत तेजी से कमाई कर रही है. 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पर इस साल की सबसे पॉपुलर फिल्म बनने जा रही है. भारत में भी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रिपॉर्ट मिली है कि ऐसे ही अगर यह फिल्म कमाई करती है तो थोड़े ही समय में यह बॉलिवुड के सार रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 

पहले ही दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुरुआत के दिन ही 40 करोड़ धमाकेदार शुरुआत की थी. अवतार 2' के तीसरे वीक की कमाई भी तेजी से हो रही है. 

वीकेंड में तो इसका कलेक्शन दमबहुत ही सराहनिय रहा था.  मगर हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का बोलबाला कम रहा था. 'अवतार 2' ने इतनी कमाई कर ली है कि वह अब सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनने जा रही है.

क्या रहा बुधवार का कलेक्शन 

बॉक्स ऑफिस से आ रही 'अवतार 2' ने शुरुआती दिनों में बहुत कमाई की है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. बता दें कि मंगलवार तक 345.9 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी 'अवतार 2' ने बुधवार को 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. जिसके बाद अवतार ने भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

'कांतारा' को भी छोड़ा पीछे

हाल ही में नये साल की शुरुआत हुई है और 2022 की फिल्मों की बात करें तो सबसे बड़ी फिल्म यश की KGF 2 ही रही है और बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म की बात करें तो 'कांतारा' का कलेक्शन 345 करोड़ रुपये रहा है. अब 'अवतार 2' ने इसकी को पीछे छोड़कर उसके स्थान पर खुद आ गई है. आइए देखते हैं कि पीछले साल कौन सी 5 फिल्में टॉप रही है. 

KGF चैप्टर 2 - 950 करोड़ रुपये से ज्यादा 

कांतारा - 345 करोड़ से ज्यादा

ब्रह्मस्त्र पार्ट 1- 269 करोड़ से ज्यादा

RRR - 900 करोड़ से ज्यादा 

अवतार 2 - 350 करोड़* (अभी थिएटर्स में)  

संकट में बॉलीवुड का टॉप रिकॉर्ड 

बता दें कि अब बॉलीवुड के टॉप रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि ये हॉलीवुड की 'अवतार 2' ही तोड़ सकती है. बात करें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तो बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म आमिर खान की 'दंगल' है. 2016 में जब ये फिल्म आई थी तो इसने बहुत तगड़ कमाई की थी. बता दे कि दंगल ने इंडिया में 387 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. 

अब उसी स्पीड से 'अवतार 2' कमाई कर रही है, लेकिन उसे देखते हुए ये आंकड़ा बहुत कम लग रहा है. बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज, शाहरुख खान की 'पठान' को भी समय लग सकता है. अगर इतने दिन 'अवतार 2' कमाती रही तो बॉलिवुड का रिकॉर्ड चुटकियों में तोड़ देगी, हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि अवतार यह रिकॉर्ड भारत में ही तोड़ने वाली है.

भारत की अबतक की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' है जिसने यहां बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. 

लेकिन सुनने में आ रहा है कि 'अवतार 2' ये रिकॉर्ड तोड़ देगी और भारत में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म बन जायेगी.