the kalamkar logo

Anubhav Singh Bassi Movie: 'तू झूठी मैं मक्‍कार' Film पर खड़े हुए विवाद, बस्सी ने निर्देशक पर लगाया रोल काटने का आरोप

Anubhav Singh Bassi Movie: कॉमेड‍ियन अनुभव बस्‍सी नई फिल्म तू झुठी मैं मक्कार में नजर आने वाले हैं, जिसका फैंस को बेस्ब्री से इंतजार है.

 | 
इस आदमी ने मेरा रोल काटा है

The Kalamkar, Viral Desk Anubhav Singh Bassi Movie: कॉमेड‍ियन अनुभव बस्‍सी नई फिल्म तुं झुठी मैं मक्कार में दिखने वाले हैं. लोगों की नजर बस्सी पर टिकी हुई है. आपने देखा होगा कि बस्सी ने लाखों लोगों का दिल अपनी कॉमेडी से जीता है. यूटयूब पर भी बस्सी कॉमेडी करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं.

डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) की अगली फिल्‍म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक्टर व एक्ट्रेस का लीड रोल रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) कर रहे हैं. 

इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पंसद आया है. लेकिन सुनने में आया है कि इस फिल्म में अनुभव सिहं बस्सी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा हैं. यह कोमेडियन पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाला हैं.  

बस्सी को इस फिल्म में रोल रणबीर कपूर के दोस्त के रुप में मिला है. लेकिन जैसे ही ट्रेलर लॉन्च हुआ तो बस्सी के फैश पर नाराजगी नजर आ रही है. बस्सी ने फिल्म के निर्देशक और रणबीर कपूर पर रोल काटने का भी आरोप लगाया है.

जब भी किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होता है तो फिल्म का एंकर हमेशा एक्टर की तारिफ करता है. उनसे फिल्म में लगी मेहनत के बारे में सवाल करता है.  लेकिन फिल्‍म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद वह फिल्म के निर्देशक के साथ लड़ते नजर आए हैं. 

साथ ही अपने रोल के काटे जाने का कारण पूछ रहे हैं. बस्‍सी ने लव रंजन को स्‍टेज पर बुलाते हुए कहा कि एक बार इस आदमी के लिए तालियां मत बजाना. इसके लिए तालियों की कोई जरुरत नहीं है. 

इसने मेरा रोल काटा है. काफी समय तक इस शख्स ने मुझे कहानी सुनाई, मुझे ऐसा लगा कि सब मेरे ही इर्द गिर्द हो रहा है. फिर बाद में मुझे समझ आया कि सबकुछ हो चुका है. सबका रोल पूरा हो गया है लेकिन मेरा ही रोल नहीं हुआ है. 

बस्सी की यह बात सुनकर रंजन ने भी यह जवाब दिया कि तुम्हारा रोल मैनें नहीं काटा है बल्कि रणबीर ने तुम्हारे रोल को काटने के लिए कहा है. 

जिसके बाद रणबीर की स्टेज पर एंट्री होती है और बस्सी को कहते हैं कि तुम इस फिल्म में नहीं हो लेकिन आने वाली अगली फिल्म में मैं और श्रद्धा बस आपको स्पोर्ट करेंगे बाकि की सारी फिल्म आपके उपर ही बनने वाली है. जिसके बाद ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जायेगा.

मार्च में रिलीज होने वाली है फिल्म

फिल्‍म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ मार्च के महिने में बॉक्स ऑफिस पर लगने वाली है. जिसमें आप रणबीर को रोमांटिक हीरो के किरदार में देखेंगें. साथ ही श्रद्धा भी काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है.