the kalamkar logo

Alibaba: 'अलीबाबा' सीरियल मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, तुनिशा शर्मा की जगह कौन होगी अलीबाबा की महबूबा?

Alibaba:  'अलीबाबा' सीरियल को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जिनको सुनने के बाद हर फैंस को झटका लगने वाला है. आपको पता है कि मेकर्स इस तरह एकदम से कहानी को खत्म नहीं कर सकते हैं. जिसके लिए...

 | 
alibaba SErial

The Kalamkar, Viral Desk 'अलीबाबा' सीरियल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत का दुख हर फैंस को है. ऐसे में खबर मिली है कि टीम के लोगों ने कहानी को दिखाने के लिए कुछ शूट किए हैं. लेकिन वहीं मेकर्स का कहना है कि कहानी वैसे ही जारी रहेगी और तुनिशा की जगह किसी भी एक्ट्रेस को रिप्लेस नहीं किया जाना है.

टीवी शो 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा शेट पर ही आत्महत्या कर ली है. जिसके शोक की लहर पुरी इंडस्ट्री में दोड़ रही है. आज भी फैंस तुनिशा की मौत की खबर पर यकिन नहीं कर रहे हैं. शो 'अलीबाबा' भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. 

हालांकि अबतक के शूट किए ऐपिसोड से शो को आगे बढ़ाया जा सकता है. लेकिन मेकर्स का कहना है कि जल्द ही सो को एक नया मोड़ दिया जाना है. अब देखना ये होगा कि तुनिशा की जगह किसी को रिप्लेश ने करके शो को आगे कैसे बढ़ाया जा सकता है.

तुनिशा को नहीं करेंगे रिप्लेश 

तुनिशा शर्मा और शीजान खान शो को लीड कर रहे थे. तुनिशा के सुसाइड के बाद शीजान पुलिस की गिरफ्त में हैं. ऐसे में शो को विराम दे दिया गया है. आगे के पार्ट को शूट करना बहुत मुश्किल हो रहा है.एक बात ये भी है कि मेकर्स स्टोरीलाइन को भी अचानक से खत्म नहीं कर सकते. जिसके चलते उन्होंने कुछ टीम के लोगों के साथ मिलकर शो के आखिरी एपिसोड्स शूट किए हैं. 

शो का आगे बढ़ना तो लाजमी ही है लेकिन ये बात है कि तुनिशा शर्मा की जगह कोई भी किरदार रिप्लेश नहीं होने वाला है. यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद शो के मेकर्स ने दी है.

ई-टाइम्स को चैनल के ऑफीशियल्स ने बताया है कि 'अलीबाबा' शो का अंत नहीं होने वाला है. बाकी के किरदारों पर ध्यान देते हुए शो को आगे बढ़ाया जा सकता है. जरूरत पड़ी तो नए एक्टर्स को शो में लाया जा सकता है. लेकिन तुनिशा को रिप्लेश नहीं किया जायेगा.

मेकर्स ढूंढ रहे हैं नये किरदार 

शो के मेकर्स अब नए किरदार की तलाश में घूम रहे हैं. लेकिन तुनिशा को रिप्लेस नहीं करने वाले हैं. ऐसी खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यदि मेकर्स कोई नया किरदार लेकर आयेंगे को तुनिशा की जगह उनहें नहीं मिल सकती है, उनहें कोई और करेकट्र दे दिया जायेगा. 

खबर हैं कि अभिषेक निगम, शीजान खान को बदला जा सकता है. हालांकि, अभिषेक या फिर टीम की द्वारा इस बात की पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन अभिषेक की मम्मी ने कहा है कि अब मेरा बेटा शो का हिस्सा नहीं है. अभी शो की शूटिंग कहीं दुसरी जगह पर की जा रही है जो पहले सेट से करीब 3 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. 

तुनिशा और शीजान का चल रहा था अफेयर

20 साल की तुनिशा, को-स्टार शीजान खान के साथ काफी समय से रिलेशन में चल रही थीं. एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर कई आऱोप लगाए हैं. जिसके बाद से शाजीन पुलिस कस्टडी में ही हैं. 

तुनिशा की मां का कहना है कि उसकी बेटी ने यह काम शाजीन के लिए ही किया है. शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया है जिसके बाद से उसके दिमाग पर काफी असर पड़ा है.  वह काफी दिनों से खोई खोई नजर आ रही थी. 

वहीं, शीजान के परिवार से जानकारी मिली है कि दोनों ने ब्रेकअप अपनी मर्जी से किया है. तुनिशा, अपने परिवार से ज्यादा शाजीन के परिवार के साथ रहती थी.

तुनिशा की माता उसे जबरदस्ती काम करने के लिए डांटती रहती थी. तुनिशा कभी भी टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहती थी. बता दें कि शाजीन के परिवार की स्टेटमेंट पर कोई भी जांच नहीं की गई है.