the kalamkar logo

3 Idiots Sequel: Amir khan बनाने जा रहे हैं '3 इडियट्स' का सीक्वल, एक्ट्रेस Kareena kapoor को भी नहीं किया जिक्र

3 Idiots Sequel: आमिर खान ने गुपचुप '3 इडियट्स' के सीक्वल की तैयारी में जूटे हैं. खबर मिली है कि जैसे ही बॉलीवुड में इसकी भनक लगी है तो एक अलग ही शोर फैंस में देखने को मिल रहा है. साथ ही ये भी पता लगा है कि फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर को भी इसके बारें में भी नहीं बताया है. 

 | 
जल्द ही आ रहा है '3 इडियट्स' का सीक्वल

The Kalamkar, Viral Desk क्या....क्या....क्या! जी हां आपने जो सूना है वह सच है। आमिर खान की हिट फिल्म '3 इडियट्स' सीक्वल बनने जा रहा है और इस बात का पता खूद करीना कपूर को भी नहीं है. लेकिन इसके बाद करीना ने ही इस फिल्म की न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कहा कि आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन ने उन्हें कूछ नहीं बताया था. लेकिन अब उन्हे उनके सिक्रेट के बारे में खबर मिली है. वह तुरंत फोन उठाती हैं और बोमन ईरानी को इन खबरों के बारे में पुछताछ करती है. जैसे ही करीना को इस बात की पुष्टी होती है तो वह खुशी से उछलने लग जाती है. फैंस को भी हैरान हो रही है कि '3 इडियट्स' का सीक्वल जल्द ही आने वाला है. 

Urfi Javed Kiwi Dress: उर्फी जावेद ने किवी ब्रा से ढ़के अपने स्तन, फैंस बोले- ध्यान रखो कोई खा जायेगा

'3 इडियट्स' (3 Idiots) को लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर  किया है. वो एक मजाक है या हकीकत ये तो अभी साफ नहीं है। मगर वह '3 इडियट्स' के सिक्वल का जिक्र इस वीडियो में किया गया है. 

वह शिकायत कर रही है कि उसे इस बात को बताया क्यों नहीं जा रहा है. उन्होंने एक वायरल क्लिप भी देखी जहां आमिर, शरमन और आर माधवन इस फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आ रहे हैं. करीना ने कहा कि ये तीनों जरूर कुछ ना कुछ सिक्रेट रख रहे हैं. उन्होंने उनसे भी इस  बात को छूपाकर रखा है. फिर उन्होंने बोमन ईरानी को इस बारे में कॉल लगाया।

Urfi Javed Kiwi Dress: उर्फी जावेद ने किवी ब्रा से ढ़के अपने स्तन, फैंस बोले- ध्यान रखो कोई खा जायेगा

3 इडियट्स के सीक्वल की कास्ट (3 Idiots Sequel)

कुछ दिनों पहले राजकुमार हिरानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस खबर के बारे में कुछ जानकारी दी थी. साथ ही यह भी बताया है कि वह '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं.  फ्रेंचाइजी को लेकर उन्होंने कहा था कि अभी राइटिंग का कार्य प्रगति पर है. 

जैसे ही यह पूरा होता है तो फिल्म की शूटिंग को शुरु किया जायेगा. वह अपने को-राइटर अभिजात जोशी के साथ कार्य कर रही है. इसके सीक्वल में कास्ट क्या होगी क्या प्लॉट होगा और कब तक ये फ्लोर पर आएगी, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसकी जानकारी डायरेक्टर ने साझा नहीं की थी।

सुपरहिट थी 3 इडियट्स (3 Idiots Sequel)

आमिर खान के साथ '3 इडियट्स' में करीना कपूर ने एक्ट्रेस का लीड रोल किया था. साल 2009 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.  महज 55 करोड़ के प्रोजेक्ट में 400 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी. 

Urfi Javed Kiwi Dress: उर्फी जावेद ने किवी ब्रा से ढ़के अपने स्तन, फैंस बोले- ध्यान रखो कोई खा जायेगा

जहां आमिर खान रैंचो, आर माधवन-फरहान, शरमन जोशी-राजू रसतोगी, करीना-पिया तो बोमन ईरानी वायरस का रोल करते दिखे थे. इस कहानी का जिक्र आज भी सोशल मीडिया पर मैम्स के द्वारा किया जाता है. इस फिल्म के किरदार हेदर को लोगों ने सबसे ज्यादा एनजॉय किया था.

ये है करीना कपूर और आमिर खान की आखिरी फिल्म (3 Idiots Sequel)

3 इडियट्स की जोड़ी आमिर खान और करीना कपूर ने साल 2009 के बाद एक बार फिर पिछले साल साथ में कार्य किया था. आपको याद होगा कि दोनों की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आई थी. लेकिन देखा गया था कि इतने बड़े स्टार की फिल्म होने के बावजूद यह फिल्म ज्यादा हिट नहीं रही थी. लेकिन अब '3 इडियट्स' का सीक्वल ने लोगों की रातों की नींद हराम कर दी है. उम्मीद है कि जल्द ही यह फिल्म फ्लॉर पर दिखेगी.