Bihar 69th Exam: बिहार का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी; देखें पूरी जानकारी

Bihar 69th Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह 30 सितंबर 2023 को होगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।

Bihar 69th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा और अन्य परीक्षाओं 2023 की पूरी जानकारी जारी कर दी गई है. बता दें कि भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 15 जूलाई 2023 से लेकर 5 अगस्त 2023 तक चली थी। प्री परीक्षा से जुड़ी नई नोटिफीकेशन भी जारी कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया जाएगा।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ओर से हर साल परीक्षा का ओयजन किया जाता है। वहीं इस साल की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप पूरी जानकारी को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

इतनी होगी पदों की संख्या

सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 155 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही ओबीसी महिलाओं के लिए 10 पद और ईडब्लयूएस के पदों 32 पदों को भरा जाएगा। अनुसूचित जाति के लिए 51 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 04 पद जारी किए गए है। साथ ही पिछड़े वर्ग के जाती के लिए 34 पदों पर भर्ती की जानी है।

BPSC एग्जाम पैटर्न

कंबाइंड कॉम्पिटेटीव एग्जाम की प्रीलिम्स की परीक्षा में ऑप्शनल ही प्रश्न पूछे जाते हैं। बता दें कि परीक्षा दो घंटे की होगी। कुल 150 अंकों का एग्जाम होगा। प्री परीक्षा एक प्रकार की टेस्ट परीक्षा है। इसमे पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में शामिल किया जाएगा।

प्रीलीम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान , राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घटनाओं व अन्य चीजों के सवाल पूछे जाएगें। साथ ही बिहार के प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भूगोल और सामान्य मानसिक योग्यता वाले भी कई सारे सवाल पूछे जाएगें।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को नेगेटिव मार्किंग के तहत ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। अगर आप गल उत्तर देते हैं तो आपके नबंर कट जाएगें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

द कलमकार हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TheKalamkar.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट यहां पढ़ें हरियाणा की ख़बरें, कृषि जगत, मौसम, राजनीति से जुड़ी ख़बरें। For More Related Stories, Follow: Google NewsInstagramFacebookPinterest

Exit mobile version