the kalamkar logo

हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की हवा टाइट करने आ रही है नई SUV, केवल इतनी होगी कीमत

नई कार लेने का सपना आज से दिन हर कोई देख रहा है, लेकिन ये सपना बहुत ही कम लोगों का पूरा हो पाता है। कार निर्माता कंपनी होंडा 6 जून को अपनी नई कार मार्केट में पेश करने जा रही है। 

 | 
new honda SUV car

The Kalamkar, Automobile Desk ये नई एसयूवी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को परे भी कर सकती है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर यह कार इन कारों को टक्कर देगी तो यह कितना दमदार होने वाली है. 

होंडा कार्स (Honda Cars) अपनी आने वाली एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में लगे हुए हैं। आधिकारिक अनवील से पहले जापानी ऑटो दिग्गज ने इस एसयूवी के लुक्स के बारे में कुछ बातों से पर्दा उठाया है. कार निर्माता कंपनी होंडा ने कुछ दिन पहले अपनी न्यू अपकमिंग कार के टीजर को मार्केट में पेश किया है. 

इस टीजर इमेज में होंडा ने एलेवेट एसयूवी की रूफ और थोड़ा सा प्रोफाइल शो किया गया हैष। होंडा 6 जून की शाम इस कार से पर्दा उठाने वाली है. बता दें कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे कारों को टक्कर देने जा रही है. 

सनरूफ को लेकर फैंस को मिलेगी निराशा 

कार निर्माता द्वारा शेयर की गई टीजर इमेज एलिवेट एसयूवी के शार्प डिजाइन एलीमेंट के लिए जानी जाती है। एक बात तो सभी यूजर के सामने आ रही है कि इनई कार में होंड कंपनी पैनोरमिक सनरूफ नहीं देगी। टीजर इमेज में दिखाई देने वाली अन्य चीजों में रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना और बॉडी कलर ओआरवीएम दिए गए हैं। पीछे की तरफ SUV में एलेवेट बैजिंग के साथ टेललाइट्स को जोड़ने वाली एक एलईडी स्ट्रिप भी मिलेगी। 

इंजन 

इंजन को कार का दिल कहा जाता है। होंडा एलिवेट एसयूवी को 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाना है। नई जेनरेशन की होंडा सिटी को भी पावर देने का काम करती है। 

यह इंजन शहर में लगभग 120BHP की पावर जेनरेट करने के लिए जाना जाता है. होंडा इस नई कार  सिटी e:HEV में यूज किए गए हाइब्रिड इंजन पावरट्रेन के साथ भी पेश कर सकती है। भारतीय बाजारों से CR-V और WR-V जैसे मॉडलों को बंद करने के बाद एलिवेट कार निर्माता की यह ऐसा करने वाली पहली एसयूवी कार बनने जा रही है।

मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आएगी SUV

होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन CR-V मॉडल पर बेस्ड होने के आसार दिख रहे हैं। एसयूवी को एलईडी हेडलाइट यूनिट के एक पतले और शार्प सेट के साथ पेश किए जाने की खबर मिल रही है। 

बड़ी ग्रिल होंडा एलिवेट एसयूवी को मस्कुलर फेस और प्रमुख रोड प्रजेंस बनाए रखने के लिए सहायक होती है. SUV मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के सेट के साथ आएगी, जिसकी माप 16 इंच से कम नहीं होने वाली है। कुलमिलाकर यह कार मार्केट में तगड़ी हड़कंप मचाने वाली है।