Earthing For House: इस काम कोई किए बिना घर में AC लगवाना होगा गलत, हो सकता है भारी नूकसान
How To Do Earthing For House: बारिश के इस मौसम में घर में नमी का आना तो तय ही है। ऐसे में कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम घर की किसी भी दिवार को अगर टच करते हैं हमारी बॉडी में हल्का सा करंट महसूस होता है। ऐसे में इसका कारण यही होता है कि घर की अर्थिंग नहीं हुई है।

The Kalamkar, Viral Desk घर की अर्थिंग करवाना क्यों जरूरी है? क्या आपको भी इसके बारे में पता नहीं है तो आज हम आपको इस लेख के जरीए ये बतायेंगे की आखिर अर्थिंग क्यों जरुरी है और अगर इसे ना करांए तो हमें क्या नूकसान देखने को मिल सकता है। यदि आप ऐसी, वाशिंग मशीन और इलेक्ट्रिक मोटर जैसे ज्यादा पॉवर वाले उपकरणों का प्रयोग करते हैं तो आपको अर्थिंग की समस्या तो आती ही रहती है. आइए जानते हैं इससे कैसे बचा जा सकता है।
कभी-कभी हमें जमीन पर नंगे पांव पैर रखकर लैपटॉप, वाशिंग मशीन या फ्रिज को टच करते हैं तो आपको हल्का सा करंट महसूस होता है. आपको पता है कि ये घर की अर्थिंग ना होने के कारण ही होता है। अगर आपने घर का अर्थिंग करवाया है तो इलेक्ट्रिक उपकरण के फॉल्ट होने की स्थिति में करंट अर्थिंग से होकर जमीन की ओर चला जाता है और इसके बाद आप किसी भी चीज को छुते हैं तो आपको कोई नुकसान नहीं होता है.
जब भी कोई इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो जाता है या तार कट जाने की स्थिति में करंट उस उपकरण से होकर बाहरी चीजो में आना शुरु हो जाता है और आप जब घर की किसी अन्य वस्तु को टच करते हैं तो आपको शॉक लगता है। कई बार तो ये करंट इतना घातक होता है कि वह इंसान की जान भी ले लेता है।
बात करें ऐसी जैसे हैवी वोल्टेज उपकरणों की तो मेन वायर के ऐसी की बॉडी से टच होने पर या वायर कनेक्शन के लूज होने पर करंट ऐसी की मेटल बॉडी से बहने लगता है. और यदि इलेक्ट्रीशियन उसे बनाने की कोशिश करे तो उसे झटका लग सकता है.
वायरिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान
घर की वायरिंग करवाते समय अर्थिंग करवाना बहुत ही जरुरी होता है. क्योकिं इसके ना होने पर बच्चे से लेकर बुढ़े तक हर किसी को नुकसान हो सकता है. अर्थिंग हमें आकस्मिक घटनाओं से बचाने का काम करती है। उपकरण के फॉल्ट होने पर यह उसमें दौड़ रही बिजली को कम करने का काम करता है.
इतने प्रकार की होती है अर्थिंग
अर्थिंग के कई प्रकार होते हैं। हालांकि, घरों में किए जाने वाले अर्थिंग मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं. इनमें बार, प्लेट, पाइप और स्ट्रिप अर्थिंग को भी शामिल किया जाता है। आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार इनमें से किसी भी अर्थिंग को पूरा करवा सकते हैं.
अर्थिगं करवाने के लिए आपको हमेशा प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन की सलाह लेनी जरुरी है. क्योंकि इसे करने में बहुत सी बातों का ज्ञान होना जरुरी होता है, जो आम इंसान को पता नहीं होती है।