Rajasthan के इन शहरों में भारी बारिश और ओलावृष्टी, देखें मौसम विभाग की रिपोर्ट- Today Weather Report Aaj Tak
Jaipur Weather Update: देश में आज भी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें राजस्थान के कई शहरों के मौसम की जानकारी दी है।

The Kalamkar, Raj Desk जयपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर अभी भी जारी है। पिछले दो दिन से प्रदेश के लोगों के बारिश और ओलावृष्टी की समस्या आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव उत्तर भारत में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान-पंजाब सीमा पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र का असर है। जयपुर में दोपहर करीब दो बजे तेज हवा चली। घने बादलों के बीच, इसके बाद शाम पांच बजे तक बारिश की गतिविधियां बनी रहीं।
जानें क्या होगा जयपूर का तापमान
जयपुर के साथ, राजस्थान के पांच जिलों में मौसम की स्थिति में बदलाव देखा गया। मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में देखे गए तापमान में उल्लेखनीय गिरावट के साथ, राज्य में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
अगले दो से तीन दिनों तक मौसम ठंडा रह सकता है। जयपुर में गुरुवार देर रात 96KM की रफ्तार से आए तूफान से शहर अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगह पेड़ उखड़ गए। इस दौरान 11 केवीए के 20 फीडर बंद हो गए और 100 से ज्यादा कॉलोनियों में बिजली सप्लाई ठप हो गई।
ऐसा रहेगा इस शहर का मौसम
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम तेज ठंडी हवाओं और चमकती बिजली के बीच हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। गुरुवार से शुरू हुए नौतपा के पहले दिन गर्मी के तेवर ठंडे रहे। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को पारा 2.9 डिग्री लुढ़ककर 38.8 डिग्री पर आ गया। 23 साल में यह छठा मौका है, जब नौतपा के पहले दिन तापमान 40 डिग्री से कम रहा।
नौतपा के पहले दिन का यह सबसे कम तापमान है। इससे पहले 2006 में नौतपा के पहले दिन तापमान 35.9 डिग्री दर्ज किया गया था। जयपुर में 96KM की रफ्तार से आए तूफान के चलते पूरे शहर में पेड़ गिरने से करीब 2000 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए।